ठियोग लैंडस्लाइड में दो लोगों की मौत. ठियोग: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हर ओर हाहाकार की स्थिती पैदा हो गई है. बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रदेश में जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. शिमला जिले में ठियोग के मझौली में एक परिवार पर लैंडस्लाइड का कहर बरसा. बताया जा रहा है कि मझौली में लैंडस्लाइड के कारण एक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
ठियोग में लैंडस्लाइड: मिली जानकारी के अनुसार इस लैंडस्लाइड में दबने से 2 लोगों की मौत हो गई. रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद स्थानीय लोगों को लैंडस्लाइड में कुछ लोगों के दबने के बारे में पता चला. जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू अभियान के समय लोगों को मलबे में दबे 2 शव मिले. जिन्हें स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला.
लैंडस्लाइड में दब कर मां-बेटे की मौत: बताया जा रहा है कि हादसे के समय प्रेम सिंह और उनका परिवार घर में ही थे. प्रेम सिंह ने घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई. मगर प्रेम सिंह की पत्नी (59 साल) और उनका बेटा सोनू (30 साल) हादसे के शिकार हो गए और लैंडस्लाइड में दबने से उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और ठियोग पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि तब तक स्थानीय लोगों ने मां-बेटे के शव को मलबे से बाहर निकाल लिया था. तहसीलदार विवेक नेगी ने मौके पर पहुंच कर फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 50 हजार की राशि, राशन और खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई.
सीएम ने घटना पर जताया दुख: वहीं, इस दुखद घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधायक कुलदीप राठौर, वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. बता दें की हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव जारी है. प्रदेश में हर ओर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:Himachal Monsoon: हिमाचल में बारिश का तांडव, शिमला में दो घरों पर मलबा गिरने से 4 की मौत, शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश