शिमला: प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां एक के बाद एक लोगों की कोरोना से मौतें हो रही है. शनिवार शाम तक कोरोना से फिर पांच मौते हुई हैं, जिसमें तीन मरीजों ने कांगड़ा और दो लोगों ने आईजीएमसी में दम तोड़ा.
अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 156 पहुंच गया है. आईजीएमसी में सुंदरनगर के रहने वाले 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. व्यक्ति को पिछले कल ही आईजीएमसी लाया गया था और उसकी मौत हो गई है. व्यक्ति की रिपोर्ट सुंदरनगर में ही पहले पॉजिटीव आई थी.
वहीं, आईजीएमसी में ही पंडोह मंडी की रहने वाली महिला ने दम तोड़ दिया है. महिला को सुबह 9 बजे अस्पताल लाया गया था और उसकी मौत हो गई है. इसके अलावां डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा तथा कोविड अस्पताल धर्मशाला में हुई मौत मामले में 1 मरीज जिला कांगड़ा, जबकि 2 मरीज जिला ऊना से हैं.
कांगड़ा के दौलतपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग की टीएमसी में मौत हुई है. मरीज की तबीयत खराब होने पर शनिवार सुबह ही उसे टांडा में लाया गया था. बुजुर्ग विभिन्न गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त था. वहीं, ऊना जिला के मंधवाड़ा से टांडा रेफर की गई 45 वर्षीय महिला को 21 सितम्बर को टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
महिला बुखार, पीलीया तथा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थी. ऊना जिला के ही अंब तहसील के अंतर्गत घनारी गांव की 60 वर्षीय महिला को धर्मशाला अस्पताल में 25 सितम्बर को भर्ती करवाया गया था. महिला को सांस लेने में तकलीफ थी. उक्त तीनों ही मरीजों की शनिवार सुबह मौत हो गई.
विधायक मोहनलाल ब्राक्टा पॉजिटीव