शिमला:राजधानी शिमला में पर दो युवकों को चरस व चिट्टे संग धर दबोचा है. दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कामयाबी शिमला पुलिस को गश्त के दौरान मिली है. दो अलग-अलग मामलों में चरस व चिट्टे के साथ दो युवकों को पकड़ा गया है. पहले मामले में पुलिस ने थाना ढली के तहत संजौली में एक युवक से 13.4 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया है. युवक की पहचान हिमांशु ठाकुर संजौली के तौर पर हुई है.
आरोपियों से पूछताछ जारी
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने थाना सदर के तहत लालपानी में एक युवक से 3.560 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. युवक की पहचान 25 वर्षीय अमर चक्कर शिमला के तौर पर हुई है. दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि इन्होंने चिट्टा व चरस कहां से लाया था और इसकी सप्लाई किस जगह पर करने वाले थे.
पुलिस को अब बड़े तस्करों की तलाश
राजधानी में बार बार हो रहे नशीलें पदार्थों की सप्लाई पर अब पुलिस को शक है कि इन छोटे तस्करों के पीछे कोई बड़ा तस्कर जरूर होगा. ऐसे में इनसे पूछताछ कर पुलिस बड़े तस्करों का भी पता लगा रही है. पुलिस को अब बड़े तस्करों की तलाश है. पहले भी पुलिस शिमला में कई विदेशी तस्करों को पकड़ चुकी है, जो कि शिमला में नशीले पदार्थों की सप्लाई करते थे. अभी भी बाहरी राज्य से ही शिमला में नशीले पदार्थों की सप्लाई हो रही है.