रामपुरःशुक्रवार को रामपुर पुलिस ने चिट्टे के साथ दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मुखबरी के आधार पर पुलिस स्टेशन रामपुर के सामने एक नाका लगाया. जिसके बाद एक कार को शक के आधार पर रोका गया.
मुखबरी के आधार पर रामपुर पुलिस ने लगाया नाका, 46 ग्राम चिट्टे का साथ दो सगे भाई गिरफ्तार - शिमला में चिट्टा बरामद
डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक हंसराज और राकेश कुमार दोनों सगे भाई है, जो की रामपुर के ही रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है.
कार में बैठे दो लोगों से पूछताछ के बाद कार की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान दो पैकेट चिट्टा बरामद किया गया. जिसकी मात्रा 46 ग्राम पाई गई. डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक हंसराज और राकेश कुमार दोनों सगे भाई है, जो की रामपुर के ही रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ेंः किन्नौर में पोषण अभियान के तहत लोगों किया जा रहा जागरूक, स्वच्छता का भी पढ़ाया जा रहा है पाठ