हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बारिश व बर्फबारी: 2 NH सहित 201 संपर्क मार्ग बाधित, वीरवार को भी खराब रहेगा मौसम - 201 roads closed in himachal pradesh

बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई जबकि लाहौल स्पीति सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने प्रदेश के छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में वीरवार को भी अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है.

yellow alert in himachal
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी.

By

Published : Apr 21, 2021, 10:00 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भी कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई जबकि लाहौल स्पीति सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. बारिश बर्फबारी होने से जगह जगह भूस्खलन होने से कुछ जिलो में सड़कें भी अवरुद्ध हो गई हैं.

हिमाचल में बारिश से 201 संपर्क मार्ग और 2 नेशनल हाईवे बाधित

कुल्लू चंबा और किन्नौर में हुई बारिश से 201 संपर्क मार्ग और 2 नेशनल हाईवे पर यातायात ठप रहा. प्रदेश में बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोहपर बाद शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया.

वीरवार के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए कई देशों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में वीरवार को भी अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की कटेगी सैलरी, कोविड फंड में जाएगा पैसा

24 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम

प्रदेश में 24 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. 25 अप्रैल से धूप खिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल स्पीति रोहतांग और कुल्लू के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी हुई. उन्होंने कहा कि बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में T-20 वर्ल्ड कप का मैच होने की उम्मीदें बढ़ी, BCCI ने ICC को भेजा नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details