ठियोग: ऊपरी शिमला में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. हालांकि सर्दी में मौसम में इस बार बर्फबारी ज्यादा नहीं हो रही, इसके बावजूद सड़क हादसे हो रहे है. प्रदेश में सड़क हादसों का कारण लापरवाही और यातयात नियमो का पालन न करना है. गुरुवार की देर रात शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के छैला मार्ग पर सड़क हादसे में 2 लोगों ने अपनी जान गवां दी.
पुलिस से मिली जानकारी का अनुसार छैला कैंची से सेंज की ओर जाने वाली सड़क पर एक कार नाले में गिर गई. जिसमें प्रांज्य (24) नेरुवा और मनोज (23) फागु की मृत्यु हुई है.