हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोगः सड़क हादसे में 2 की मौत, दुर्घटना के कारण का पता लगा रही पुलिस - 2 killed in road accident

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि कि बीते रोज भी ठियोग छैला मार्ग पर सड़क हादसे में 2 लोगों ने अपनी जान गवां दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसा
फोटो

By

Published : Jan 15, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 2:19 PM IST

ठियोग: ऊपरी शिमला में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. हालांकि सर्दी में मौसम में इस बार बर्फबारी ज्यादा नहीं हो रही, इसके बावजूद सड़क हादसे हो रहे है. प्रदेश में सड़क हादसों का कारण लापरवाही और यातयात नियमो का पालन न करना है. गुरुवार की देर रात शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के छैला मार्ग पर सड़क हादसे में 2 लोगों ने अपनी जान गवां दी.

पुलिस से मिली जानकारी का अनुसार छैला कैंची से सेंज की ओर जाने वाली सड़क पर एक कार नाले में गिर गई. जिसमें प्रांज्य (24) नेरुवा और मनोज (23) फागु की मृत्यु हुई है.

डीएसपी ठियोग ने मामले की पुष्टि

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और दोनों शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल ठियोग में करवाया जा रहा है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details