शिमला: जिला शिमला के ठियोग में धेनघाटी के पास सोमवार सुबह करीब सात बजे एक पिकअप और ट्रक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में पिकअप सवार मां-बेटे को चोटें आई हैं.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह शिलारू से शिमला जा रही पिकअप की धेनाघाटी के पास सामने आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. ट्रक से टक्कर के बाद पिकअप सड़क किनारे पलट गई. दुर्घटना में पिकअप चालक व उसकी मां घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक शिमला से काजा की ओर जा रहा था.