रामपुर: झाकड़ी के साथ लगते क्षेत्र गोकवी-मझेवली सड़क पर सोमवार दोपहर एक कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और पुरुष शामिल हैं.जानकारी के अनुसार, गाड़ी के अनियंत्रित होने के कारण ये हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया.
रामपुर में कार हादसा, 2 लोगों की मौत - तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर
गोकवी-मझेवली सड़क पर सोमवार दोपहर एक कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और पुरुष शामिल हैं.
कार हादसे में दो लोगों की मौत
फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर दे दिए गए हैं.