शिमलाः पच्छाद और धर्मशाला उपचुनाव के जीते हुए उम्मीदवार विशाल नेहरिया और रीना कश्यप को सीएम जयराम और विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में सोमवार को शपथ दिलवाई गई. शपथ के बाद सीएम ने कहा किमंत्रिमंडल में इन्वेस्टर्स मीट के बाद फेरबदल की बात कही.
जयराम सरकार के मौजूदा मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, इन्वेस्टर्स मीट के बाद दिखेंगे 2 नए चेहरे - मौजूदा मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल
इन्वेस्टर्स मीट के बाद जयराम सरकार के मौजूदा मंत्रिमंडल में फेरबदल देखने को मिलेगा. सीएम जयराम ने उपचुनाव में जीते हुए उम्मीदवारों के शपथ समारोह के मौके पर मंत्रिमंडल के विस्तार की बात पर मुहर लगा दी है.
सीएम जयराम ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए केवल उपचुनाव की परफार्मेंस ही पैमाना नहीं होगा, बल्कि और भी कई पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा. इसके साथ ही यह भी जरूरी नहीं कि मंडी और कांगड़ा से ही मंत्री बनाए जाएंगे.
उपचुनावों में जीत कर आये नए विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने दोनों विधायकों को बधाई दी और कहा कि उप चुनावों में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की पहले भी यह सीटें बीजेपी के पास थीं और उपचुनावों में भी बीजेपी ने इन सीटों पर जीत हासिल की है.