हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार के मौजूदा मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, इन्वेस्टर्स मीट के बाद दिखेंगे 2 नए चेहरे

इन्वेस्टर्स मीट के बाद जयराम सरकार के मौजूदा मंत्रिमंडल में फेरबदल देखने को मिलेगा. सीएम जयराम ने उपचुनाव में जीते हुए उम्मीदवारों के शपथ समारोह के मौके पर मंत्रिमंडल के विस्तार की बात पर मुहर लगा दी है.

2 cabinet minister to be replaced in himachal

By

Published : Nov 4, 2019, 3:19 PM IST

शिमलाः पच्छाद और धर्मशाला उपचुनाव के जीते हुए उम्मीदवार विशाल नेहरिया और रीना कश्यप को सीएम जयराम और विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में सोमवार को शपथ दिलवाई गई. शपथ के बाद सीएम ने कहा किमंत्रिमंडल में इन्वेस्टर्स मीट के बाद फेरबदल की बात कही.

सीएम जयराम ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए केवल उपचुनाव की परफार्मेंस ही पैमाना नहीं होगा, बल्कि और भी कई पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा. इसके साथ ही यह भी जरूरी नहीं कि मंडी और कांगड़ा से ही मंत्री बनाए जाएंगे.

वीडियो.

उपचुनावों में जीत कर आये नए विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने दोनों विधायकों को बधाई दी और कहा कि उप चुनावों में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की पहले भी यह सीटें बीजेपी के पास थीं और उपचुनावों में भी बीजेपी ने इन सीटों पर जीत हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details