शिमला: जिला शिमला में शनिवार को पहले दिन कुल 195 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी. इनमें आईजीएमसी में सबसे ज्यादा 111 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई, जबकि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में मात्र 34 लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई गई.
रामपुर के खनेरी अस्पताल में 50 लोगों ने कोरोना वैकसीन लगवाई. कुल 400 लोगों को कोरोना वैक्सी लगाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन समन्वय की कमी के कारण स्वास्थ्य विभाग भेजे गए मैसेज और स्वास्थ्य विभाग की सूची में शामिल लोग मैच नहीं हो पाए.
बिना वैक्सीन लगाए ही घर वापिस लौटना पड़ा