शिमला: प्रदेश के पांच जिलों में रविवार 3 नवंबर को 18वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हमीरपुर जिला के नादौन में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह करेंगे. वहीं, शिमला जिला का जनमंच इस बार ठियोग में आयोजित किया जाएगा. जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे.
रविवार को 5 जिलों में सजेगा 18वां जनमंच, मौके पर ही किया जाएगा लोगों की समस्याओं को हल - जनमंच कार्यक्रम
प्रदेश के पांच जिलों में रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मौके पर ही लोगों की अधिकतर समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा.
बिलासपुर जिला के झंडुता में होने वाले जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री रामलाल मारकंडे करेंगे. वहीं, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह मंडी जिला के सुंदरनगर में जनमंच कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ऊना के गगरेट में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
सिरमौर जिला के नाहन में होना वाला जनमंच 24 नवंबर को तय किया गया है. जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल करेंगे. इसके अलावा कुल्लू जिला के आनी में 10 नवंबर को जनमंच सजेगा. इस जनमंच में वन मंत्री गोविंद ठाकुर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, सोलन जिला के कसौली में 24 नवंबर को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसकी अध्यक्षता डॉ. राजीव बिंदल करेंगे.