हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 1800 पुलिस जवानों के होंगे कोरोना टेस्ट, एहतियातन लिया गया फैसला - शिमला पुलिस

शिमला में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन 1800 जवानों का कोरोना टेस्ट करवाएगा. ये टेस्ट विभिन्न चरणों में होंगे. अभी 550 जवानों के कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें से 170 जवान संक्रमित पाए गए हैं.

Mohit Chawla
मोहित चावला, एसपी शिमला

By

Published : Dec 4, 2020, 11:49 AM IST

शिमला: जिला में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है. शिमला में प्रतिदिन 150 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमितों में पुलिस के जवान भी शामिल हैं. ऐसे में प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 1800 जवानों के कोरोना टेस्ट करवाएगा. ये टेस्ट विभिन्न चरणों में होंगे.

पुलिस जवानों का कोरोना टेस्ट

पुलिस विभाग ने जवानों के टेस्ट शुरू कर दिए हैं. अभी 550 जवानों के कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें से 170 जवान संक्रमित पाए गए हैं. पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि पुलिस जवानों का सीधा संपर्क लोगों के साथ रहता है. यातायात के अलावा नाका ड्यूटी में तैनात जवानों का लोगों से संपर्क हो जाता है. ऐसे में इनके कोरोना पॉजिटिव होने की ज्यादा संभावना रहती है. हालांकि, पुलिस ने अपने जवानों को फिट रखने के लिए अलग से व्यवस्था भी की है. फील्ड में तैनात जवानों के नियमित टेस्ट करवाए जा रहे हैं.

पुलिस थानों और चौकियों में ऑक्सीमीटर और बीपी ऑपरेटर उपलब्ध

शिमला पुलिस ने जिला के सभी पुलिस थानों और चौकियों में ऑक्सीमीटर और बीपी ऑपरेटर उपलब्ध करवाए हैं. ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान रोजाना अपना टेस्ट करेंगे. ऐसे में किसी भी तरह के लक्षण पाए जाने वाले जवान का कोरोना टेस्ट लिया जाएगा. साथ ही शादियों और समारोह में भी और सख्ती बरती जाएगी.

ये भी पढ़ें:शहरी विकास मंत्री ने की विभाग के कार्यों की समीक्षा, योजनाओं को क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details