शिमला: जिला में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है. शिमला में प्रतिदिन 150 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमितों में पुलिस के जवान भी शामिल हैं. ऐसे में प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 1800 जवानों के कोरोना टेस्ट करवाएगा. ये टेस्ट विभिन्न चरणों में होंगे.
पुलिस जवानों का कोरोना टेस्ट
पुलिस विभाग ने जवानों के टेस्ट शुरू कर दिए हैं. अभी 550 जवानों के कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें से 170 जवान संक्रमित पाए गए हैं. पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि पुलिस जवानों का सीधा संपर्क लोगों के साथ रहता है. यातायात के अलावा नाका ड्यूटी में तैनात जवानों का लोगों से संपर्क हो जाता है. ऐसे में इनके कोरोना पॉजिटिव होने की ज्यादा संभावना रहती है. हालांकि, पुलिस ने अपने जवानों को फिट रखने के लिए अलग से व्यवस्था भी की है. फील्ड में तैनात जवानों के नियमित टेस्ट करवाए जा रहे हैं.