शिमला: कोविड -19 के खिलाफ जंग में बेमिसाल सेवाएं निभाने के लिए 180 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. हिमाचल पुलिस सेवा में अभूतपूर्व कार्य करने वाले अधिकारियों और जवानों को सम्मानित करने के लिए सूची का ऐलान कर दिया गया है.
कोविड -19 के खिलाफ जंग में बेहतर कार्य के लिए 180 पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित - corona virus
हिमाचल पुलिस सेवा में अभूतपूर्व कार्य करने वाले अधिकारियों और जवानों को सम्मानित करने के लिए सूची का ऐलान कर दिया गया है.
डीजीपी हिमाचल की ओर से गठित कमेटी के बाद कुल 180 अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. इनमें डीजीपी डिस्क के लिए कुल 62 अधिकारियों कर्मचारियों को शामिल किया गया है. इनमें डीआईजी बिमल गुप्ता सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. वहीं, उत्कृष्ट सेवा मेडल के लिए 89 और अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 29 अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं.
गौर हो कि हिमाचल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में दिन- प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है. प्रदेश में शुक्रवार को ऊना और कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं, जबकि हमीरपुर के गलोड़ तहसील के हटली निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है