मंडी: प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यसत हो गया है. दरअसल, मंडी जिले में डैहर से लेकर नगवाईं तक पुलिस और होमगार्ड के 180 से ज्यादा जवान दिन-रात डटे हुए हैं. बार-बार हाईवे के बंद होने के चलते डीजीपी संजय कुंडू ने मंडी जिला के लिए थर्ड बटालियन पंडोह, पीटीसी डरोह और बनगढ़ से विशेष फोर्स भेजी है, जो जिले के विभिन्न स्थानों पर डटकर मोर्चा संभाले हुए हैं, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा कसरत सदर थाना पुलिस की हो रही है.वहीं, सदर थाना पुलिस और इसके अंदर आने वाली पंडोह पुलिस चौकी के कर्मचारी दिन-रात ट्रेफिक व्यवस्था को संभालने में जुटे हुए हैं.
दरअसल, एसपी, एएसपी, डीएसपी और सदर थाना प्रभारी से लेकर एक कांस्टेबल तक के कर्मचारी बिना थके-बिना रुके यहां पर कानून और ट्रेफिक व्यवस्था को बनाए रखने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. यही कारण है कि स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली से खासे खुश हैं और इनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. पंडोह निवासी सौरव गुलेरिया, रणजीव कुमार और व्यापार मंडल पंडोह के उपप्रधान अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में जो कार्य किया है वो प्रशसंनीय है.