हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Highway Routes closed: डैहर से लेकर नगवाईं तक दिन-रात डटे हैं पुलिस और होमगार्ड के 180 जवान, जानें वजह - चंडीगढ़ मनाली हाईवे बंद

मंडी में बार-बार हाईवे के बंद होने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पुलिस और होमगार्ड के 180 जवान दिन-रात ड्यूटी पर डटे हुए हैं. जिसके बाद पूरे जिले के लोग पुलिस के कार्यों की सराहना कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.. (Highway Routes closed in Mandi)

180 police and home guards on 24x7 duty in mandi
मेंडी में दिन रात डटे हैं पुलिस और होमगार्ड के 180 जवान

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 3:46 PM IST

मंडी: प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यसत हो गया है. दरअसल, मंडी जिले में डैहर से लेकर नगवाईं तक पुलिस और होमगार्ड के 180 से ज्यादा जवान दिन-रात डटे हुए हैं. बार-बार हाईवे के बंद होने के चलते डीजीपी संजय कुंडू ने मंडी जिला के लिए थर्ड बटालियन पंडोह, पीटीसी डरोह और बनगढ़ से विशेष फोर्स भेजी है, जो जिले के विभिन्न स्थानों पर डटकर मोर्चा संभाले हुए हैं, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा कसरत सदर थाना पुलिस की हो रही है.वहीं, सदर थाना पुलिस और इसके अंदर आने वाली पंडोह पुलिस चौकी के कर्मचारी दिन-रात ट्रेफिक व्यवस्था को संभालने में जुटे हुए हैं.

दरअसल, एसपी, एएसपी, डीएसपी और सदर थाना प्रभारी से लेकर एक कांस्टेबल तक के कर्मचारी बिना थके-बिना रुके यहां पर कानून और ट्रेफिक व्यवस्था को बनाए रखने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. यही कारण है कि स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली से खासे खुश हैं और इनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. पंडोह निवासी सौरव गुलेरिया, रणजीव कुमार और व्यापार मंडल पंडोह के उपप्रधान अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में जो कार्य किया है वो प्रशसंनीय है.

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर का कहना है कि कि 42 के करीब पुलिस अधिकारी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं और पुलिस की यही कोशिश है कि संकट की इस घड़ी में लोगों की हरसंभव मदद की जा सके. पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की है, ताकि वाहनों को वहीं पर रोककर क्षमता के अनुसार आगे भेजा जा सके और ट्रेफिक को मैनेज किया जा सके. इसमें वाहन चालकों का भी विशेष सहयोग मिल रहा है, जो धैर्य बनाकर पुलिस का साथ दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Chandigarh-Manali Highway Closed: झलोगी टनल के पास आज नहीं खुल पाएगा हाईवे, खतरे की जद में आया तउणा गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details