हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 180 नए मामले, 17वीं मौत - record 182 new cases in Himachal

हिमाचल में गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 180 नए मामले आए. कुल्लू जिले में सबसे अधिक 69 मरीज आए हैं. हमीरपुर में 19, ऊना में 18, मंडी 14, चंबा में 13, सोलन-किन्नौर में 10-10, शिमला में नौ, सिरमौर में नौ, बिलासपुर सात और कांगड़ा में दो पॉजिटिव मामले आए.

182 new corona cases in himachal
कोरोना ट्रेकर.

By

Published : Aug 13, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 12:44 AM IST

शिमला:प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को हिमाचल में रिकॉर्ड 180 नए मामले आए. कुल्लू जिले में सबसे अधिक 69 मरीज आए हैं. हमीरपुर में 19, ऊना में 18, मंडी 14, चंबा में 13, सोलन-किन्नौर में 10-10, शिमला में नौ, सिरमौर में नौ, बिलासपुर सात और कांगड़ा में दो पॉजिटिव मामले आए.

गुरुवार को मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी में तैनात एस्कॉर्ट व्हीकल का ड्राइवर, कॉन्स्टेबल और तीन अन्य सुरक्षाकर्मी भी कोरना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा राज्य में कोरोना महामारी के कारण 17वीं मौत हुई है. गुरुवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मंडी जिले के चच्योट के बुजुर्ग ने इस महामारी से दम तोड़ दिया.

नए मामलों के साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3800 के पार हो गया है. राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3816 हो गया है, जिसमें से 1328 एक्टिव केस हैं. 3816 मामलों में से 2435 मरीज ठीक हो गए हैं.

गुरुवार को 73 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. इनमें सबसे अधिक 20 मरीज चंबा, 12 मरीज कांगड़ा, मंडी-ऊना में 11-11, शिमला में आठ, कुल्लू सात और हमीरपुर के चार मरीज शामिल हैं.

प्रदेश में अब तक 1,72,985 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है, जिसमें 1,68,454 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा 34 लोग इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए. जबकि इस महामारी से राज्य में 17 लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : Aug 14, 2020, 12:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details