शिमला:प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को हिमाचल में रिकॉर्ड 180 नए मामले आए. कुल्लू जिले में सबसे अधिक 69 मरीज आए हैं. हमीरपुर में 19, ऊना में 18, मंडी 14, चंबा में 13, सोलन-किन्नौर में 10-10, शिमला में नौ, सिरमौर में नौ, बिलासपुर सात और कांगड़ा में दो पॉजिटिव मामले आए.
गुरुवार को मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी में तैनात एस्कॉर्ट व्हीकल का ड्राइवर, कॉन्स्टेबल और तीन अन्य सुरक्षाकर्मी भी कोरना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा राज्य में कोरोना महामारी के कारण 17वीं मौत हुई है. गुरुवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मंडी जिले के चच्योट के बुजुर्ग ने इस महामारी से दम तोड़ दिया.