हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैच पहनकर hpu  में घूमने वालों पर चला प्रबंधन का डंडा,18 छात्र निष्कासित

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कैंपस में छात्र संगठन बैच पहन कर कैंपस में घूम रहे हैं 18 छात्रों को एचपीयू प्रशासन ने निष्कासित कर दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 5, 2019, 4:59 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों के बैच पहनने पर प्रशासन ने भले ही रोक लगा दी हो, लेकिन छात्र संगठन बैच पहन कर कैंपस में घूम रहे हैं, जिससे एचपीयू प्रशासन ने 18 ऐसे छात्रों को निष्कासित कर दिया है, जिन्होंने निर्देशों का पालन नहीं किया है.

बता दें कि एचपीयू में बुधवार को भी बैच पहनने के मुद्दे पर एसएफआई कार्यकर्ता की एचपीयू सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी के साथ बहस हुई थी. एचपीयू प्रवेश पर हुई इस बहस के दौरान मामला गरमा गया था और सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कायथ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों के बैच पहनकर विभाग और एचपीयू कैंपस में घूमने की शिकायत एचपीयू सुरक्षाकर्मियों व विभागाध्यक्षों की ओर से दी गई है. एचपीयू कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने बताया कि एचपीयू में छात्र गुटों के बीच हुई हिंसा के बाद ये निर्णय एचपीयू प्रशासन की ओर से लिया गया है कि एचपीयू कैंपस में कोई भी छात्र या छात्रा किसी विशेष छात्र संगठन का बैच नहीं पहनेंगे. उन्होंने बताया कि जब छात्र किसी छात्र संगठन का बैच पहनकर घूमते हैं तो उनके बीच बहसबाजी हो जाती है.

प्रो. सिंकदर कुमार

बता दें कि 18 छात्र ऐसे हैं जिन्हें एचपीयू प्रशासन ने निष्कासित किया है और उन्हें स्पष्टीकरण के लिए 10 दिन का समय दिया गया है कि वे लोग बैच लगाकर आखिर कैंपस में क्या कर रहे थे. वहीं, एचपीयू प्रशासन को जो स्पष्टीकरण सही लगेगा उसके आधार पर एचपीयू उस छात्र का निष्कासन वापस लेगा और जिसका जवाब तर्कसंगत नहीं होगा उसे एक साल के लिए एचपीयू से निष्कासित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details