शिमलाः सूबे के 11 जिलों में रविवार को 17वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किन्नौर जिला को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में आज जनमंच कार्यक्रमों में जयराम सरकार मंत्रियों ने जनता की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया.
किसने कहां की जनमंच की अध्यक्षता
- सिरमौर- पच्छाद,डॉ. राजीव बिंदल
- शिमला- चौपाल,महेंद्र ठाकुर
- मंडी- सरकाघाट,सुरेश भारद्वाज
- बिलासपुर- नयनादेवी, सरवीण चौधरी
- चंबा,चुराह- विपिन परमार
- लाहुल स्पीति,झालमा- डॉ. रामलाल मार्कंडेय
- हमीरपुर,ताल- बिक्रम ठाकुर
- कुल्लू,शमशी- गोविंद ठाकुर
- ऊना, चिंतपूर्णी- डॉ. राजीव सैजल
- कांगड़ा,पालमपुर- हंसराज
- सोलन,कोठों- नरेंद्र बरागटा
बिलासपुर के दयोथ में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने सुनी जन समस्याएं
बिलासपुर में जनमंच का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोथं में किया गया था. नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की 7 पंचायतों से 425 समस्याएं दर्ज की गई जिनमें से कुछ का मौके पर ही समाधान किया गया तथा कुछ समस्याएं विभाग के अधिकारियों को निपटाने के आदेश दिए गए हैं.
मंच पर रणधीर-रामलाल के बीच बहस
वहीं जनमंच कार्यक्रम के दौरान खूब हंगामा हुआ. जनमंच में मंडी-किरतपुर नेशनल हाइवे को लेकर शिकायत आई. पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने मंच से ही मंडी-किरतपुर नेशनल हाइवे को लेकर विधायक रामलाल ठाकुर पर जनता को गुमराह करने के आरोप लगा दिए. आरोप लगते देख कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने भी रणधीर शर्मा को घेरना शुरू कर दिया. इसके बाद मामला काफी बढ़ गया. मंच पर ही दोनों नेताओं में खूब तू-तू-मैं-मैं हो गई.
चिंतपूर्णी में मंत्री राजीव सैजल ने सुनी समस्याएं
जिला ऊना के चिंतपूर्णी में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. दिए गए. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बलबीर चौधरी और डीसी ऊना संदीप कुमार भी मौजूद थे, जबकि ज़िले के 32 विभिन्न विभागों के अधिकारी भी वहाँ उपस्थित रहे. दर्जनों शिकायतें मुख्यातिथि के पास पहुंची. मंत्री राजीव सैजल ने समस्यायों को ध्यानपूर्वक सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देकर अधिकतर समस्यायों का मौके पर ही समाधान किया, जबकि अन्य लंबित समस्यायों को संबंधित विभागों द्वारा तय समय सीमा के भीतर निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
वहीं राजीव सैजल ने कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे हिमाचल ऑन सेल के आरोपों को नकारा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष राजनीति के लिए बिना वजह हल्ला कर रहा है जबकि ऐसा एक भी मामला नहीं हुआ है. वहीं यात्रा भत्ता में बढ़ोतरी पर लोगों के रोष को उन्होंने स्वाभिक बताया और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की प्रतिक्रिया पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
चिंतपूर्णी में मंत्री राजीव सैजल ने सुनी समस्याएं पालमपुर में रहे विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज
पालमपुर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडवाड़ी के खेल मैदान में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ‘जनमंच’ प्रदेश सरकार का जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का एक महत्वकांक्षी मंच है. कार्यक्रम में क्षेत्र की 13 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया. इनमें नैण, रजेहड़, ग्वालटिक्कर, ननाहर, स्पैडू, सुंगल, पढ़ियारखर, मुहाल बनूरी, बनूरी खास, चंदपुर, मुहाल होल्टा, बंडविहार और मौलीचक्क पंचायतों के लोग शामिल रहे.
इस जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाली 13 पंचायतों के लोगों से आज 192 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें कुछ लोगों की मांगे थी जिन्हें बजट प्रावधान के लिए सरकार को प्रेषित किया गया तथा बाकि का मौक पर ही निपटारा संबंधित विभागों द्वारा किया गया.
इस मौके पर स्वास्थ्य तथा आयुर्वेदिक विभाग द्वारा मेडिकल कैम्प लगाए गए। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गईं. कार्यक्रम में विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.
हंसराज ने ‘‘एक बूटा बेटी के नाम’’ मुहिम के तहत स्कूल के खेल मैदान के समीप पौधरोपण किया. इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने ’बेटी है अनमोल योजना’ के तहत 8 लाभार्थियों को एफडीआर भी वितरित की. पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम में स्थानीय पकवानों को प्रदर्शित किया गया ताकि लोगों को इन स्थानीय व्यंजनों की तरफ रूझान बढ़े तथा वह स्वस्थ जीवनयापन कर सकें. विधानसभा उपाध्यक्ष ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 99 पात्र लोगों को गैस कुनेक्शन भी वितरित किये.
इस अवसर पालमपुर विधानसभा के विधायक आशीष बुटेल, उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय शर्मा, एडीएम मस्त राम भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष संजीव सोनी, एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा, डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा, सुरिन्द्र ठाकुर, श्याम लाल, परवीन शर्मा, मनोज रत्न, जिला परिषद् सदस्य असीम शर्मा, मान चन्द ठाकुर अमरजीत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
सोलन जनमंच में 58 में से 100 शिकायतों का निपटारा
सोलन में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र बरागटा इस कहा कि जनमंच के दौरान सभी पार्टियों को साथ मिलकर चलना जनमंच करो सम्पूर्ण बनाता है. बता दें कि सोलन मे आयोजित जनमंच के दौरान ग्राम पंचायत कोठो में लगभग 2500 लोगों ने भाग लिया जनमंच में कुल 158 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमें से 100 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया.
जनमंच के दौरान 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत बच्चियों को सम्मानित किया गया. राज्य समन्वयक एवं चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा ने कहा कि सुरक्षित कन्या ही दो परिवारों के साथ साथ समाज एवं राष्ट्र को सही दिशा दिखा सकती है और लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जाना चाहिए .
सोलन जनमंच में 58 में से 100 शिकायतों का निपटारा कुल्लू के शमशी में वन मंत्री ने की जनमंच की अध्यक्षता
कुल्लू जिला का 14वां जनमंच रविवार को शमशी में आयोजित किया गया. जनमंच की अध्यक्षता वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की. कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे. जनमंच में कुल 79 ऑनलाइन शिकायतें मंत्री के समक्ष समाधान के लिए प्रस्तुत की गई जिनमें से 65 का मौके पर निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त 41 शिकायतें लोगों ने परोक्ष तौर पर मंत्री को सौंपी, जिन्हें संबंधित विभागों को तुरंत कारवाई के लिए भेजा गया.
वहीं गृहिणी सुविधा योजना के तहत कुल 183 गैस कनेक्शन निःशुल्क वितरित किए गए और वन मंत्री ने टोकन के तौर पर आठ महिलाओं को ये कनेक्शन प्रदान किए. इस प्रकार योजना के अंतर्गत कुल 9530 गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं और उज्जवला योजना सहित कुल 20182 कनेक्शन जिला में वितरित किए जा चुके हैं. बेटी है अनमोल योजना के तहत आठ बेटियों को 10 हजार और 12 हजार रुपये की एफडी भी प्रदान की गई.विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत खीमी देवी को 30 हजार रूपये की अनुदान राशि प्रदान की गई। इसके अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा ग्रीन कार्ड, स्मार्ट कार्ड व सम्मान कार्ड भी लोगों को मौके पर जारी किए। उपायुक्त कार्यालय द्वारा अनेक प्रकार के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सुगम केन्द्र का स्टॉल लगाया गया था, जहां लोगों ने दस्तावेज प्रस्तुत कर मौके पर विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाए।
कुल्लू के शमशी में वन मंत्री ने की जनमंच की अध्यक्षता इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जहां लगभग 50 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। मंत्री ने राष्ट्रीय पोषण अभियान में कुल्लू जिला को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बधाई दी और उपायुक्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा संबंधित बालवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.
हमीरपुर में मंत्री विक्रम सिंह के अध्यक्षता में जनमंच
उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक व औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विक्रम सिंह ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ताल में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की. इस जनमंच में 122 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया.
मंत्री विक्रम सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 15 नवजात बेटियों के परिजनों को उपहार व प्रमाण पत्र, बेटी है अनमोल योजना की 6 लाभार्थी बेटियों को 12-12 हजार रुपए के सावधि जमा योजना के ड्राफ्ट तथा 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ य़ोजना के किट वितरित किए.