शिमला:प्रदेश में बीते दो दिन से लगातार बारिश होने के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गई. प्रदेश में बारिश के कारण एक एनएच सहित 179 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा सड़कें मंडी जोन में 129,कांगड़ा जोन में 37,शिमला और हमीरपुर जोन में 6-6 सड़कें बंद पड़ी हुई है.
सड़कों को बहाल करने के लिए 227 जेसीबी सहित अन्य मशीनरी लगाई गई है. लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जगह-जगह हुए भूस्खलन से विभाग को 6896.53 लाख का नुकसान हुआ है. आगामी दिनों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में भूस्खलन होने की सम्भावना भी जताई गई है. गुरुवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में दिन भर बारिश हुई जिससे तापमान में भी कमी आई.
3 अगस्त तक रहेगा मौसम खराब