शिमला: हिमाचल की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने वाटर सेस लागू किया है. वाटर सेस को लेकर विधानसभा के बजट सत्र में विधेयक लाया जा रहा है. उससे पहले राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर 10 मार्च से वाटर सेस लागू कर दिया है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल में कुल 172 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स इस वाटर सेस के दायरे में आएंगे. इन परियोजनाओं पर वाटर सेस यानी उपकर से एक हजार करोड़ रुपए सालाना से अधिक राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.
वहीं, सरकार ने ये भी स्पष्ट किया है कि वाटर सेस का आम जनता पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा. आम जनता में ये आशंका थी कि यदि जलविद्युत परियोजनाओं पर वाटर सेस लगाया जाएगा तो बदले में परियोजना प्रबंधन कहीं बिजली महंगी न कर दे और उसका बोझ जनता पर पड़ जाए. सीएम सुखविंदर सिंह भी ये कह चुके हैं कि इसका जनता पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा. वहीं, अब राज्य सरकार के प्रवक्ता ने भी बयान जारी किया है कि वाटर सेस से आम जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं है.