शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. आए दिन प्रदेश में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना 171 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7831 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 85 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 2316 है, जबकि 5444 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट सरकार और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को कुछ कम करता हुआ नजर आ रहा है.
जिलेवार एक्टिव केस
एक्टिव केस की जिलेवार बात करें तो सोलन में कोरोना के 477, मंडी में 160, चंबा में 161, कांगड़ा में 424, ऊना में 206, सिरमौर में 234, बिलासपुर में 153, कुल्लू में 108, शिमला में 168, हमीरपुर में 180 और किन्नौर में 33 मामले एक्टिव हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,32,712 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,23,719 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1162 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, 11 लोगों प्रदेश से बाहर चले गए हैं. जबकि कोरोना से 58 लोग अपनी जान गावां चुकें हैं.
शिमला में बड़ रहा कोरोना का कहर
शिमला जिला में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 168 पहुंच गया है, जबकि 168 सक्रिय मामले हैं. वहीं, 282 मरीज ठीक हो गए हैं. शिमला में मंगलवार को कोरोना के 25 मामले आए हैं. शिमला में बढ़ते संक्रमित मरीजों के मामलों को देखते हुए लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है.