शिमला:शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल के 171 डॉक्टर्स डेढ़ महीने तक छुट्टी पर रहेंगे. आईजीएमसी के ये डॉक्टर आज से अवकाश पर चले गए हैं. करीब 36 विभागों के 171 डॉक्टर नौ मार्च तक अवकाश पर रहेंगे. हालांकि, दूसरी ओर पहले हाफ में छुट्टियों पर गए डॉक्टर्स मंगलवार को ड्यूटी पर लौट आए हैं. यह अन्य चिकित्सकों की जगह काम संभालेंगे. हालांकि आईजीएमसी और अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना के डॉक्टरों के अवकाश पर रहने के कारण मरीज परेशान हो सकते हैं.
अब तक मरीज जिन पुराने डॉक्टरों से उपचार करवा रहे थे, वो कुछ दिनों नहीं मिलेंगे. दो चरणों में चलने वाली इन छुट्टियों में 38 दिनों तक चिकित्सक अवकाश पर रहते हैं. ऐसे में कई मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा है. आईजीएमसी प्रिंसिपल डॉ. सीता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की ये अवकाश प्रतिवर्ष होता है. उन्होंने बताया कि सभी डॉक्टर 9 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे. डॉक्टरों के अवकाश पर रहने के कारण मरीज परेशान न हो उसके लिए अन्य सभी मौजूदा स्टाफ काम में लगा हुआ है.