शिमला: राजधानी शिमला में अब छीनाझपटी के मामले भी सामने आने लगे हैं. जिसके कारण आम आदमी का रात को अकेले घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. ताजा मामले में राजधानी के आईएसबीटी के समीप टूटी कंडी में एक दुकानदार से बैग छीनने का मामला सामने आया है. बैग में 17000 रुपये बताए जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम जब एक दुकानदार शारु नामक व्यक्ति जब अपने घर जा रहा था तभी आईएसबीटी के समीप टूटीकंडी रेन शेल्टर में 3 लोग बैठे थे. उन्होंने आकर उसके साथ बदतमीजी की और उसका बैग लेकर भाग गए. जिसमें 17000 रुपये थे. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि छीनाझपटी के मामले पहले रेलवे ट्रैक पर होते रहते थे, लेकिन पुलिस की गश्त और सख्ती के कारण ये घटनाएं बंद हो गयी थी, लेकिन अब यह वारदातें फिर से शुरू होने लगी हैं.