ठियोगः उपमण्डल ठियोग के निवासी दूनी चंद नाम ने पुलिस में शिकायत करवाते हुए बताया कि उनका 17 साल का बेटा गत मंगलवार को घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था, लेकिन घर वापिस नहीं लौटा.
लापता बच्चे के माता पिता ने कहा कि देर रात तक घर ना लौटने पर उन्होंने पूरी रात पहले तो बच्चे को रिश्तेदारों के घरों में तलाश किया, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर आज पुलिस थाना ठियोग में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.
'शुभम का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग'
डीएसपी कुलबिन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आसपास के थानों में भी इसकी सूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि शुभम कश्यप शिमला के सरस्वती पैराडाइस स्कूल में 12 कक्षा में पढ़ता है, लेकिन बीते रोज से घर से लापता होने के बाद अभी तक शुभम का कोई सुराग नहीं लग पाया है. डीएसपी ने बताया कि अगर किसी को भी इसकी सूचना मिलती है तो ठियोग थाना में इस नंबर में 01783238205 इसकी सूचना दें.
ये भी पढ़ें:जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने धर्मशाला में निकाली रैली, सरकार के खिलाफ नारेबाजी