हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

17 वार्ड सिस्टर बनीं मैट्रन, अधिसूचना जारी - हिमाचल में 17 वार्ड सिस्टरों की पदोन्नत

सरकार ने 17 वार्ड सिस्टरों को पदोन्नत कर मैट्रन बनाया है. साथ ही इन्हें प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में तैनाती भी दी है. दलव्रिंद कौर को रिजनल अस्पताल ऊना से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, बंटी बंसल को रिजनल अस्पताल ऊना से मेडिकल कॉलेज नाहन में तैनाती दी गई है.

The Government has promoted 17 Ward Sisters and made Matron.
फोटो

By

Published : Mar 5, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 12:48 PM IST

शिमला:सरकार ने 17 वार्ड सिस्टरों को पदोन्नत कर मैट्रन बनाया है. साथ ही इन्हें प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में तैनाती भी दी है. इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

इन स्वास्थ्य संस्थानों में तैनाती

वार्ड सिस्टर से पदोन्नत हुई मैट्रन में गीता देवी को सी.एच.सी. नालागढ़ सोलन से सी.एच.सी. नालागढ़ सोलन , अंजना कुमारी को मेडिकल कॉलेज चंबा से मेडिकल कॉलेज चंबा, चंपा चौहान को आई.जी.एम.सी. शिमला से आई.जी.एम.सी. शिमला, शकुंतला शर्मा को जोनल अस्पताल मंडी से रिजनल अस्पताल कुल्लु, दलव्रिंद कौर को रिजनल अस्पताल ऊना से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, बंटी बंसल को रिजनल अस्पताल ऊना से मेडिकल कॉलेज नाहन में तैनाती दी गई है.

ब्रिज बाला को सी.एच. हरोली से सी.एच. पांवटा साहिब, बिना को टांडा से टांडा, सुमन लता को सी.एच. रोहडू से सी.एच. आनी कुल्लु, शर्मिला को आई.जी.एम.सी. शिमला से डी.डी.यू. शिमला, बिना राणा को सी.एच. सरकाघाट से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, रिता चौहान को आई.जी.एम.सी. शिमला से टी.बी.एस. धर्मपुर, रिता सोंखला को रिजनल अस्पताल सोलन से रिजनल अस्पताल सोलन भेजा गया.

कृष्णा को सी.एच. रोहडू से सी.एच. रोहडू में ही तैनाती, सुषमा सकलानी को मेडिकल कॉलेज नाहन से मेडिकल कॉलेज नाहन में ही तैनाती, रंजना गुप्ता को जोनल अस्पताल मंडी से के.एन.एच. शिमला व मनोरमा शर्मा को रिजनल अस्पताल सोलन से मेडिकल कॉलेज नाहन में तैनाती दी गई है.

ये भी पढ़े:-कोरोना काल ने छीनी नौकरियां, रोजगार के लिए अब सहारा बनी सरकार की ये योजना

Last Updated : Mar 5, 2021, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details