चंबा/शिमला:चंबा जिले की भांदल पंचायत के युवक मनोहर की नृशंस हत्या के आरोपी परिवार के पास अब तक 17 लाख रुपए डिपॉजिट की बात सामने आई है. अभी और खातों का भी पता लगाया जा रहा है. डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंची संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को अब तक हुई जांच की डिटेल सांझा की. डीसी चंबा ने बताया कि अभी तक आरोपी परिवार के सदस्यों के बैंक व पोस्ट ऑफिस में जमा खातों की जांच में 17 लाख रुपए के डिपॉजिट की बात सामने आई है. अभी और भी बैंक व अन्य खातों का पता लगाया जा रहा है.
इसके अलावा अवैध कब्जों को लेकर जांच में सामने आया है कि आरोपी परिवार ने 18 बीघा जमीन कब्जाई हुई थी. इसमें अधवारी यानी जहां पशु आदि रखे जाते हैं, वहां तीन बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था. इसके अलावा 15 बीघा सरकारी वन भूमि पर शरीफ मोहम्मद के परिवार का अवैध कब्जा पाया गया है. वन विभाग ने इस कब्जे को छुड़वा लिया है. आरोपी परिवार ने अधवारी के साथ कब्जाई गई जमीन पर सब्जियां आदि लगाई थी, उस कब्जे को भी हटाया गया है. इसके अलावा सरकारी वन भूमि पर किए गए कब्जे को भी मुक्त करवाया गया है.