शिमलाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश में 1692 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 17 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 10,793 कोरोना एक्टिव केस हैं.
907 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 81 हजार 102 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 907 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1223 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 69 हजार 58 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं.