शिमला: शिमला: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने हिमाचल को गहरे जख्म दिए हैं. मई महीने में ये जख्म और भी दुखद साबित हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में अकेले मई महीने में कोरोना से 1643 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक हिमाचल में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 3127 का है. पीड़ा की बात है कि पिछले साल से अप्रैल महीने तक इतनी मौतें नहीं हुई थीं, जितनी अकेले मई महीने में हो गई.
मई महीने में हर दिन 53 लोगों की मौत
दूसरी लहर में मई महीना हिमाचल के लिए बेहद घातक साबित हुआ है. इस दौरान 31 दिन में 91043 नए मामले आए. हालांकि अधिकांश रिकवर भी हो गए, लेकिन ये आंकड़ा अपने आप में भयावह है. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो मार्च 2020 से लेकर अप्रैल 2021 तक केवल 1484 लोगों की मौत हुई और अकेले मई महीने में ये आंकड़ा 1643 पहुंच गया. यानी हर दिन 53 लोगों की मौत मई महीने में हुई.
वर्ष 2020 में नौ महीने में 921 लोगों की मौत
नए साल के पहले तीन महीनों यानी जनवरी, फरवरी व मार्च में 113 लोगों की जान गई. फिर इसी साल अप्रैल महीने में 449 लोगों की मौत हुई. यदि 2021 के चार महीनों की संख्या देखें तो कुल 562 लोग काल का ग्रास बने. वहीं, मई महीने में आंकड़ा 1643 हो गया. वर्ष 2020 में नौ महीने में 921 लोगों की मौत हुई थी.
मई महीने के शुरुआती 20 दिन का आंकड़ा देखें तो इस दौरान 1097 लोगों की मौत हुई. यानी एक दिन में औसतन 55 लोगों की मौत हुई. अंतिम हफ्ते में मौतों की संख्या कम हुई. आखिरी दिन 19 लोगों की जान गई. इस तरह हर दिन 53 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.