शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 161 नए मामले आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6416 पर पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 69 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि प्रदेश में आज कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 41 हो गया है.
हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 1613 है, जबकि 4716 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट सरकार और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को कुछ कम करता हुआ नजर आ रहा है.