शिमला/रामपुर: रामपुर विधानसभा क्षेत्र 66 में इस बार लोकसभा चुनाव में 73451 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.19 अप्रैल 2019 तक 1 हजार 11 मतदाता नए बने हैं. इन मतदाताओं में 35505 महिलाएं और 37497 पुरुष शामिल हैं.
रामपुर में 963 दिव्यांग करेंगे मतदान, पोलिंग बूथ पर महिलाओं की रहेगी कमांड - वोटर्स
रामपुर विधानसभा क्षेत्र 66 में इस बार लोकसभा चुनाव में 73451 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 35505 महिलाएं और 37497 पुरुष शामिल हैं.
रामपुर सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र चौहान ने बताया कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 150 पोलिंग बूथ केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें पांच पोलिंग बूथों पर महिलाओं के हाथ में कमांड रहेगी. चार पोलिंग बूथ केंद्र रामपुर पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित किए जाएंगे. जबकि एक बूथ प्राथमिक शिक्षा केंद्र में स्थापित किया जाएगा. इन पांच बूथों पर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी कार्य महिलाएं ही संभालेगी.
नरेंद्र चौहान ने बताया कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार 963 दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए प्रशासन द्वारा सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं.