शिमला:आज से हिमाचल की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है. 1 जून से 4 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली है. शिमला समर फेस्टिलव के लिए सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और होमगार्ड के 150 जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर 5 सेक्टर बनाए हैं. इसमें तीन सेक्टर कार्यक्रम स्थल रिज के होंगे. जबकि दो सेक्टर यातायात व्यवस्था के लिए बनाए गए हैं.
अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल में बिना तलाशी के कोई भी व्यक्ति पंडाल के अंदर भी नहीं घुस पाएगा और न ही शरारती तत्वों किसी तरह का हुडदंग मचा पाएंगे. हुडदंगियों और शरारती तत्वों पर पंडाल के चारों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. यहां तक की दर्शकों की गतिविधियां भी कैमरे में कैद होती रहेगी. पंडाल के अंदर बैठे एक-एक दर्शक पर पुलिस की नजर रहेगी. साथ ही पुलिस की तीसरी आंख की भी नजर रखेगी. शिमला समर फेस्टिवल के दौरान कोई हुडदंगी और शरारती तत्व पुलिस की नजर से बच निकला तो वह तीसरी आंख की नजरों में कैद होगा.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया हर सेक्टर का इंचार्ज एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी को बनाया गया है. इसके साथ ही पंडाल के अंदर और बाहर शिमला पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे. बिना पहचान पत्र के किसी को अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस की एक रिर्जव अलग से भी तैनात रहेगी. पुलिस की डॉग स्कावयर्ड भी पूरी संध्या में पंडाल के इर्द-गिर्द गश्त देगी.