हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Summer Festival: 150 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, 5 सेक्टर में बंटा रिज - Shimla Summer Festival 2023

अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 150 पुलिस और होमगार्ड जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. रिज को 5 सेक्टर में बांटा गया है. पुलिस रिज की क्षमता के अनुसार ही दर्शकों को आगे भेजेगी.

Etv Bharat
150 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

By

Published : Jun 1, 2023, 9:22 AM IST

शिमला:आज से हिमाचल की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है. 1 जून से 4 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली है. शिमला समर फेस्टिलव के लिए सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और होमगार्ड के 150 जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर 5 सेक्टर बनाए हैं. इसमें तीन सेक्टर कार्यक्रम स्थल रिज के होंगे. जबकि दो सेक्टर यातायात व्यवस्था के लिए बनाए गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल में बिना तलाशी के कोई भी व्यक्ति पंडाल के अंदर भी नहीं घुस पाएगा और न ही शरारती तत्वों किसी तरह का हुडदंग मचा पाएंगे. हुडदंगियों और शरारती तत्वों पर पंडाल के चारों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. यहां तक की दर्शकों की गतिविधियां भी कैमरे में कैद होती रहेगी. पंडाल के अंदर बैठे एक-एक दर्शक पर पुलिस की नजर रहेगी. साथ ही पुलिस की तीसरी आंख की भी नजर रखेगी. शिमला समर फेस्टिवल के दौरान कोई हुडदंगी और शरारती तत्व पुलिस की नजर से बच निकला तो वह तीसरी आंख की नजरों में कैद होगा.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया हर सेक्टर का इंचार्ज एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी को बनाया गया है. इसके साथ ही पंडाल के अंदर और बाहर शिमला पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे. बिना पहचान पत्र के किसी को अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस की एक रिर्जव अलग से भी तैनात रहेगी. पुलिस की डॉग स्कावयर्ड भी पूरी संध्या में पंडाल के इर्द-गिर्द गश्त देगी.

सेक्टर नंबर 1: वीआईपी और प्रेस ब्लॉक के लिए सेक्टर नंबर एक होगा. इस सेक्टर में एनजीओ, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और महिला आरक्षी तैनात होंगे.

सेक्टर नंबर 2: रिज मैदान, महात्मा गांधी पद्मदेव कॉम्पलेक्स यहां पर भी एनजीओ, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और महिला आरक्षी तैनात होंगे.

सेक्टर नंबर 3:टका बैंच, आईजीएमसी, संजौली, ऑकलैंड, इस सेक्टर में एनजीओ, हेड कांस्टेंबल, कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगी.

तवी मोड-मशोबरा बाइफरकेशन पर लगेंगे नाके:शिमला समर फेस्टिवल के दौरान तवी मोड़ और मशोबरा बाइफरकेशन में नाके लगेंगे. रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक यहां पर नाका बंदी रहेगी. इसके अलावा शहर के उपनगरों जहां से लोगों का आना-जाना होगा, वहां पर भी शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक पुलिस की गश्त रहेगी. समर फेस्टिवल खत्म होने पर जब तक पंडाल खाली नहीं होता, तब तक पुलिस के जवान वहीं तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें:शिमला में आज से International Summer Festival, पहली संध्या में पुलिस बैंड मचाएगा धमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details