धर्मशाला: प्रदेश के स्कूलों में 15 टीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति दी गई है. शिक्षा विभाग की ओर से टीजीटी शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.
शिक्षा विभाग की ओर से 15 TGT शिक्षकों को नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट - गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में TGT
प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से 15 टीजीटी शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. यह नियुक्तियां स्टाफ सलेक्शन कमीशन हमीरपुर की सिफारिशों पर दी गई है. देखें किन-किन स्कूलों में टीजीटी अध्यापकों की नियुक्तियां हुई है.
![शिक्षा विभाग की ओर से 15 TGT शिक्षकों को नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4422792-thumbnail-3x2-leo.jpg)
बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से यह नियुक्तियां स्टाफ सलेक्शन कमीशन हमीरपुर की सिफारिशों पर दी गई है. नियुक्त शिक्षकों को संबंधित स्कूल में 15 दिन में जॉइनिंग देनी होगी.
विभाग की ओर से में कल्पना नैयर को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दलाश कुल्लू, कपिल तोमर को गर्वमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल कमराऊ सिरमौर, आरती मिन्हास को गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवगढ़ कोटखाई शिमला, रीना कुमारी को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलबोग शिमला, प्रियंका शर्मा को गर्वमेंट ननहार शिमला, बीना ठाकुर को गवर्मेंट स्कूल बागीपुल कुल्लू, संगीता को गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसंतपुर सोलन, श्रुति चौधरी को गवर्मेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल जड़ोल-तपरोली, सरोज कुमारी को हाई स्कूल लडोग सोलन,विपन कांग को गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टलोर शिमला, मनजीता कुमारी को हाई स्कूल चौरास सिरमौर, अनिता कश्यप को गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिड़गांव, शिमला में नियुक्ति दी गई है.