शिमला: हिमाचल प्रदेश में 15 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी कर दी है. हाईकोर्ट की तरफ से जारी तबादला आदेश के अनुसार ह्यूमन राइट कमीशन में रजिस्ट्रार ज्योत्सना डडवाल को लोकायुक्त कार्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया गया है. एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कृष्ण कुमार को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज के पद पर प्रमोट करने के बाद हिमाचल प्रदेश वक्फ ट्रिब्यूनल कांगड़ा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.(15 judicial officers transferred in Himachal)
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमन सूद को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर प्रमोट करने के बाद रजिस्ट्रार ह्यूमन राइट्स कमीशन के पद पर तैनाती दी गई है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रीति ठाकुर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर प्रमोशन के बाद बिलासपुर में तैनात किया गया है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा नितिन कुमार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर देहरा में तैनात किया गया है.(transferred in Himachal)
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी राणा को कांगड़ा से स्थानांतरित कर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर प्रमोट कर पालमपुर में तैनात किया गया है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश शर्मा को मंडी से स्थानांतरित कर कुल्लू में इसी पद पर लगाया गया है. डॉक्टर अबिरा बासु अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पांवटा साहिब के लिए स्थानांतरित किया गया है.