शिमला: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाका होने के चलते यहां पर सड़क दुर्घटनाओं का दायरा भी काफी अधिक है. सकडों की खराब स्थिती से इन हादसों की संख्या में और ज्यादा इजाफा हो रहा है. प्रदेश सरकार सड़कों की हालात सुधारने के लिए कदम उठा रही है. सड़क हादसे वाले वाले ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उनको दुरुस्त करने के की दिशा में काम किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक 147 ब्लैक स्पॉट की पहचान की जा चुकी है. इसमें से 117 को ठीक किया जा चुका है, और बाकी 30 ऐसे स्पॉट को दुरुस्त करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
'NH हाईवे और फोरलेन को बनाया जाएगा सुरक्षित': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार प्रदेश में सुरक्षित और आरामदायक परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है. सुचारू एवं सुरक्षित परिवहन सुविधाओं के लिए सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास को गति दी जा रही है. इसी दिशा में प्रदेश सरकार एनएच हाईवे और फोरलेन के मुद्दों को निरंतर केंद्र सरकार के सामने प्रमुखता से उठा रही है. सरकार बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेश में संपर्क मार्ग निर्मित करने और इनके सुदृढ़ीकरण की दिशा में कार्य करने के साथ 'ग्रीन कॉरिडोर' राजमार्गों की दिशा में भी आगे बढ़ रही है.