शिमला: गुरुवार को मुख्य निर्वाचन कार्यालय में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबधित आम जनता से 9 नई शिकायतें प्राप्त हुई है.
राजधानी के मुख्य निर्वाचन कार्यालय में आई आचार संहिता के उल्लंघन की 146 शिकायतें, मौके पर हुआ निपटारा - मुख्य निर्वाचन कार्यालय
मुख्य निर्वाचन कार्यालय में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबधित आम जनता से 9 नई शिकायतें प्राप्त हुई है.
मुख्य निर्वाचन कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक कुल 198 शिकायतों में से 23 राजनैतिक दलों से मिली हैं. भाजपा एक, कांग्रेस 12, सीपीआई(एम) व बसपा की एक-एक शिकायत प्राप्त हुई है, उन्होंने बताया कि अब तक कुल शिकायतों में से 146 आम जनता से जबकि, 29 शिकायतें चुनाव आयोग के माध्यम से प्राप्त हुई हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि उनके कार्यालय में सोशल मीडिया से संबधित दो शिकायतें भी प्राप्त हुई है, जिसमें एक की रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई है और एक शिकायत लंम्बित है.