शिमला:प्रदेश में हो रही भारी बारिश का असर जहां आम जनजीवन पर पड़ा है वहीं, स्कूल भी मौसम की मार से बच नही पाएं हैं. प्रदेश में बरसात से राज्य के 144 स्कूलों की संपत्ति को नुकसान हुआ है. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय को जिलों से नुकसान की रिपोर्ट भेजी गई है. इस दौरान उक्त स्कूलों में 11 करोड़ 40 लाख 57 हजार 997 रुपये का नुकसान आंका गया है. इस बारिश से सबसे ज्यादा सोलन, कुल्लू और शिमला जिला के स्कूलों को नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार, कुल्लू में 22, शिमला जिला में 32 और सोलन जिले के 34 स्कूलों की संपति को नुकसान हुआ है. हालांकि अभी भी जिलों से नुकसान की रिपोर्ट आना बाकि है. तहसीलों और ब्लॉकों में अभी नुकसान का आकलन जारी है. बताया जा रहा है कि कुल्लू जिला का शलीन हाई स्कूल का भवन ब्यास नदी में बह गया है. अभी इसके नुकसान का आकलन भी संबंधित जिला उपनिदेशक द्वारा किया जा रहा है. वही, इसकी रिपोर्ट भी जिले से नहीं आई है. फिलहाल विभाग ने सरकार को 11 करोड़ 40 लाख 57 हजार 997 का नुकसान की रिपोर्ट भेज दी है.