शिमला: राजधानी शिमला के ठियोग क्षेत्र के अंतर्गत 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने सैंज के एक दुकानदार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं और पॉस्को एक्ट के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है.
दुकानदार ने 14 साल की लड़की को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, सहेली के घर से लौट रही थी पीड़िता - rape case in shimla
14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने सैंज के एक दुकानदार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं और पॉस्को एक्ट के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है.
नाबालिग बच्ची की मां ने बताया कि 30 अक्टूबर को उसकी बेटी अपनी सहेली के घर गई थी. समय से घर ना लौटने पर परिजनों ने सहेली को फोन किया. नाबालिग की सहेली ने बताया कि वे शाम को ही घर वापिस लौट गई थी.
पीड़िता की मां ने कहा कि सैंज में दुकान करने वाले एक व्यक्ति ने जबरदस्ती उनकी बच्ची को दुकान में बंद करके मामले को अंजाम दिया. नाबालिग ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.