हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार ने फिर बदले 20 अफसर, आधी रात 14 IAS और 6 HAS अफसर इधर-उधर - तकनीकी शिक्षा

सरकार ने शुक्रवार देर रात 20 अफसरों के तबादले किये हैं. इनमें 14 आईएएस और 6 एचएएस अफसर शामिल हैं. देर रात जारी तबादला सूची के अनुसार सचिवालय में अब रामसुभग सिंह को पर्यटन और वन के साथ भाषा और संस्कृति विभाग, निशा सिंह को तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

Transfer in Himachal

By

Published : Aug 10, 2019, 10:31 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 10:41 AM IST

शिमला: जयराम सरकार ने शुक्रवार देर रात 20 अफसरों के तबादले किये हैं. इनमें 14 आईएएस और 6 एचएएस अफसर शामिल हैं. देर रात जारी तबादला सूची के अनुसार सचिवालय में अब रामसुभग सिंह को पर्यटन और वन के साथ भाषा और संस्कृति विभाग, निशा सिंह को तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

प्रबोध सक्सेना अब वित्त सचिव होंगे और ऊर्जा के साथ अपीलेट टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला का काम भी देखेंगे. केके पन्त शिक्षा के साथ शहरी विकास विभाग और टीसीपी का कार्यभार संभालेंगे. ओंकार शर्मा के पास राजस्व के साथ वित्तायुक्त अपील का दायित्व भी होगा.

पूर्णिमा चौहान युवा सेवाएं विभाग भी संभालेगी. राकेश कंवर अब पंचायती राज निदेशक का पद छोड़ेंगे और ललित जैन इनकी जगह निदेशक होंगे. राजेश शर्मा अब विशेष सचिव वित्त होंगे. मानसी सहाय ठाकुर सिविल सप्लाई विभाग की एमडी भी होंगी.

डीके रत्तन नए आयुर्वेद निदेशक और कृतिका कुलहरी निदेशक वुमेन एंड चाइल्ड डिपार्टमेंट देखेंगी. आरएस वर्मा राजस्व ट्रेनिंग संस्थान जोगिंदर नगर के निदेशक होंगे. हेमराज बैरवा अब स्मार्ट सिटी शिमला के नये सीएमडी होंगे.

एचएएस अफसरों में संजीव सूद कामगार वेल्फेयर बोर्ड के सचिव, आरएन शर्मा आईजीएमसी में जॉइंट डायरेक्टर, राम्या चौहान तकनीकी विवि हमीरपुर की रजिस्ट्रार, सुरीदास नेगी को डिप्टी सेक्रेटरी सामाजिक न्याय, वरिंदर शर्मा को एसडीएम उदयपुर और पूनम को शिक्षा नियामक आयोग का सचिव लगाया है.

Last Updated : Aug 10, 2019, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details