हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मतियाना में 14 लोग आए कोरोना संक्रमित, बाजार को 3 दिन बंद रखने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉक्टर राजेंद्र टेक्टा ने बताया कि 200 मामलों में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं,186 लोग नेगिटव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतियाना में दिनों दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना जांच
कोरोना जांच

By

Published : Dec 3, 2020, 10:03 PM IST

ठियोग: शिमला में कोरोना के बढ़ रहे लगातार मामलों को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र में टेस्टिंग की गति को बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते गुरुवार को मतियाना बाजार में सब्जी विक्रेता दूध दही व राशन की दुकानों के अलावा हलवाई ढाबा यूनियन के तहत आने वाले सभी व्यापारियों के अलावा स्थानीय लोगों के टेस्ट लिए गए.

इस मौके पर सुबह 10 बजे से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मतियाना में करोना के टेस्ट करवाने वालों की भीड़ देखने को मिली. टेस्ट लेने का सिलसिला 4 बजे तक चला. इस दौरान कुल 200 सैंपल लिए गए, जिनमें 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

वीडियो

स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉक्टर राजेंद्र टेक्टा ने बताया कि 200 मामलों में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं,186 लोग नेगिटव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतियाना में दिनों दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से एक 28 वर्षीय युवती की बुधवार को आईजीएमसी शिमला में मौत हुई.

बहरहाल ऊपरी शिमला में दिनों दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है और टेस्टिंग का दायरा बढ़ा दिया गया है. आने वाले दिनों में कोरोना के बड़े पैमाने पर टेस्ट किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details