हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमलाः 5 से 7 फरवरी तक जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, ऐसे प्रतिभागी ले सकते हैं हिस्सा

13वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 फरवरी तक शिमला में किया जा रहा है. जिले के अलग-अलग आयु वर्ग के शूटर इसमें प्रतिभा का परिचय देंगे. दस मीटर शूटिंग स्पर्धा इंदिरा गांधी खेल परिसर में होगी. इसके साथ ही 25 मीटर, 50 मीटर और ट्रैप इवेंट शोघी के पास होंगे. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से 500 रुपए प्रवेश शुल्क लिया जाएगा.

Shooting competition organized in the capital Shimla
राजधानी शिमला में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jan 28, 2021, 4:19 PM IST

शिमलाःकोरोना काल के लगभग दस महीने बाद राजधानी शिमला में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. कोरोना के कारण यहां काफी समय से किसी स्पर्धा का आयोजन नहीं हुआ है. इस 13वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 फरवरी तक शिमला में किया जा रहा है. जिले के अलग-अलग आयु वर्ग के शूटर इसमें प्रतिभा का परिचय देंगे.

राइफल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ने दी जानकारी

शिमला जिला राइफल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजीव सूद ने कहा है कि एसोसिएशन की तरफ से हर साल जिला व प्रदेश स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है. लेकिन कोविड की वजह से इस बार ये आयोजन नही हो पाए. लेकिन फरवरी माह में तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहे हैं. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का नाहन में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड के नियमों का पूरा ध्यान रखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी खिलाड़ियों को मास्क और सामाजिक दूरी आदि नियमो का पालन करना होगा.

वीडियो.
प्रतिभागियों से 500 रुपए लिया जाएगा प्रवेश शुल्क

राजीव सूद ने बताया कि दस मीटर शूटिंग स्पर्धा इंदिरा गांधी खेल परिसर में होगी. इसके साथ ही 25 मीटर, 50 मीटर और ट्रैप इवेंट शोघी के पास होंगे. दस मीटर की एयर पिस्टल अंडर-12, सब यूथ 15 से कम आयु वर्ग, 19 साल से कम आयु वर्ग जूनियर, 21 से कम आयु वर्ग सीनियर और वैटर्न वर्ग के मुकाबले होंगे. 25 मीटर की पिस्टल स्पर्धा जूनियर में 21 साल से कम आयु के खिलाड़ी, 50 मीटर राइफल जूनियर और सीनियर वर्ग के अलावा ट्रैप शूटिंग की जूनियर और सीनियर श्रेणी स्पर्धाएं होंगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से 500 रुपए प्रवेश शुल्क लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम से मिलना चाहते हैं देश के पहले मतदाता, कहा- तबीयत खराब रहती है पर डॉक्टर नहीं आते

ABOUT THE AUTHOR

...view details