हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 13वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का समापन, 95 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

राजधानी शिमला में रविवार को 13वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया है. समापन समारोह के मुख्यातिथि जिला शिमला एडीसी अपूर्व देवगन रहे. उन्होंने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. एडीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि वह कॉलेज के समय से शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे हैं. अब हिमाचल में सर्विस के दौरान दोबारा शूटिंग शुरू की है. ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए.

जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता
जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता

By

Published : Feb 7, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 8:17 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में चल रही 13वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 5 फरवरी को शुरू हुई थी. इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिले के अलग-अलग आयु वर्ग के शूटर यहां प्रतिभा का परिचय देने पहुंचे थे.

वीडियो

शिमला एडीसी अपूर्व देवगन रहे मुख्यातिथि

समापन समारोह के मुख्यातिथि जिला शिमला एडीसी अपूर्व देवगन रहे. उन्होंने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. एडीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि वह कॉलेज के समय से शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे हैं. अब हिमाचल में सर्विस के दौरान दोबारा शूटिंग शुरू की है. ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए. इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. शूटिंग में खिलाड़ी अच्छा करियर बना सकते हैं. मौजूदा समय में भी कईं राष्ट्रीय खिलाड़ी हिमाचल से हैं.

कोविड की वजह से सभी प्रतियोगिताएं बंद थी

अपूर्व देवगन ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर होने से हिमाचल से बहुत से खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकते हैं. बहुत से हिमाचल के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं. कोविड की वजह से सभी प्रतियोगिताएं बंद थी, लेकिन अब दोबारा प्रतियोगिताएं शुरू हो गई है. जिला राइफल एसोसिएशन और स्टेट राइफल एसोसिएशन भी अच्छा कार्य कर रही है. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल भी बांटे.

वहीं, शिमला की प्रवीन धीमान ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए. इससे कंपटीशन का माहौल बनता है. उन्होंने बताया कि हिमाचल के बच्चे शूटिंग में बहुत अच्छा कर रहे हैं. प्रदेश सरकार भी इसमें काफी सहयोग कर रही है. यह एक अच्छा खेल है और हिमाचल में इस खेल के बहुत ज्यादा स्कोप है.

राइफल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल ने दी जानकारी

हिमाचल राइफल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल ईश्वर रोहाल ने बताया कि 13वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 95 खिलाड़ियों ने भाग लिया. सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिन खिलाड़ियों ने अच्छा स्कोर किया उनका चयन नाहन में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ. 13 से 15 फरवरी तक नाहन में राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन नार्थ जोन और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा.


पढ़ें:पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद BJP की लंच डिप्लोमेसी पर जीएस बाली ने उठाए सवाल, सरकार को घेरा

Last Updated : Feb 7, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details