शिमला: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने चौड़ा मैदान स्थित सेनिटोरियम अस्पताल को जिला कोविड स्वास्थ्य केन्द्र ओर वॉकर अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने की घोषणा की है.
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए शिमला में 139 बिस्तरों की अतिरिक्त व्यवस्था कर दी. उपायुक्त ने आज अधिसूचना जारी करते हुए चौड़ा मैदान स्थित सेनिटोरियम अस्पताल को जिला कोविड स्वास्थ्य केन्द्र और वॉकर अस्पताल को कोविड सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है.
139 बिस्तरों की अतिरिक्त व्यवस्था
उपायुक्त ने बताया कि सेनिटोरियम अस्पताल पहला निजि अस्पताल है, जिसे जिला प्रशासन द्वारा कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया गया है.सेनिटोरियम अस्पताल में 39 और वॉकर अस्पताल में 100 बिस्तरों की सुविधा कोविड रोगियों को मिल सकेगी.
भेजे गए मेडिकल उपकरण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रारम्भिक तौर पर 70 पीपीई किट 125 एन 95 मास्क इन्हें प्रदान किए गए हैं, जबकि आने वाले समय में मांग एवं आवश्यकता अनुरूप और पीपीई किटे व मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे. उपायुक्त शिमला ने बताया कि इन कोविड केयर केन्द्रों के तहत संचालन एवं रोगियों के उपचार के लिए निरन्तर चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि रोगियों को उचित व समय उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, बंदिशों से मामलों में कमी आने की उम्मीद