हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: एक साल पहले मई महीने में कुल मौतें थी 4, इस साल मई में अब तक 1389 मौतें - कोरोना अपडेट हिमाचल

सोमवार को हिमाचल कैबिनेट मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कैबिनेट के समक्ष रखी गई प्रेजेंटेशन में कोविड-19 को लेकर कई तथ्य सामने आए हैं. इनमें सबसे दुखद बात ये है कि दूसरी लहर के दौरान प्रदेश सरकार मौतों का सिलसिला थामने में कामयाब नहीं रही. हिमाचल प्रदेश में अप्रैल 2020 में एक भी व्यक्ति की कोविड से मौत नहीं हुई थी.आलम ये था कि मई 2020 में भी हिमाचल में सिर्फ चार लोगों की मौत हुई, लेकिन 2021 में 25 मई तक प्रदेश में 1389 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना का कहर
फोटो.

By

Published : May 25, 2021, 7:55 PM IST

शिमला: वैश्विक महामारी कोविड का कहर दूसरी लहर में भयावह रूप दिखा रहा है. पहली लहर में पिछले साल यानी 2020 के मई महीने में कुल चार मौतें हुई थीं. यही नहीं, पिछले साल अप्रैल महीने में हिमाचल में कोई मौत नहीं हुई थी.

वर्ष 2020 को देखें तो दिसंबर महीने तक कुल 921 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन इस साल यानी 2021 में मई महीने में ही अब तक 1389 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पता चलता है कि दूसरी लहर में मई महीना मौत के लिहाज से कितना भयावह गुजरा है. इस महीने ने देश सहित हिमाचल को भी कभी न भूलने वाले जख्म दिए हैं.

कैबिनेट की प्रेजेंटेशन में कई तथ्य आए सामने

सोमवार को हिमाचल कैबिनेट मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कैबिनेट के समक्ष रखी गई प्रेजेंटेशन में कोविड-19 को लेकर कई तथ्य सामने आए हैं. इनमें सबसे दुखद बात ये है कि दूसरी लहर के दौरान प्रदेश सरकार मौतों का सिलसिला थामने में कामयाब नहीं रही. हिमाचल प्रदेश में पिछले साल 23 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था. पहली लहर में हिमाचल प्रदेश लंबे समय तक कोविड के कहर से बचा रहा. हाल ये था कि एक समय हिमाचल प्रदेश कोविड से मुक्त होने के कगार पर पहुंच गया था. फिर सरकार और जनता की लापरवाही से मामला बिगड़ने लगा.

ऐसे बिगड़ी हिमाचल में स्थितियां

शुरुआती दौर में हिमाचल प्रदेश में अप्रैल 2020 में एक भी व्यक्ति की कोविड से मौत नहीं हुई थी. आलम ये था कि मई 2020 में भी हिमाचल में सिर्फ चार लोगों की मौत हुई. उसके बाद हिमाचल में बाहर से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ. विदेश से भी लोग आए. फिर सैलानियों की संख्या भी बढ़ी और धीरे-धीरे हिमाचल में स्थितियां बिगड़ने लगीं.

घातक साबित हुई दूसरी लहर

कोरोना की दूसरी लहर तो बेहद घातक साबित हुई. 2021 में 25 मई तक प्रदेश में 1389 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा इस कदर भयावह है कि अकेले वर्ष 2020 में नौ महीने और नए साल के शुरुआती चार महीनों में भी इतनी मौतें नहीं हुई, जितनी अकेले मई महीने में हो चुकी हैं. पिछले साल नौ महीने में 921 मौतें हुईं. नए साल के पहले तीन महीनों यानी जनवरी, फरवरी व मार्च में 113 लोगों की जान गई. फिर अप्रैल महीने में 449 लोगों की मौत हुई.

पंद्रह साल से कम आयु के 9 बच्चों की गई जान

यदि 2021 के चार महीनों की संख्या देखें तो कुल 562 लोग काल का ग्रास बने. उधर, अकेले मई महीने में 1389 लोगों की जान गई. यदि मौत के आंकड़े इसी तरह बढ़ते रहे तो अकेले मई महीने में मौतौं की संख्या पिछले साल से लेकर इस साल के अप्रैल महीने से अधिक हो जाएगी. इससे पता चलता है कि मई महीना हिमाचल के लिए कितना दुख भरा साबित हुआ है. हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से अब तक पंद्रह साल से कम आयु के 9 बच्चों की जान गई है. फिर 15 से 29 साल के बीच के युवाओं में 37 को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसके अलावा 30 से 44 साल की आयु वर्ग में 296, 45 से 59 की आयु में 745, 60 से 74 साल वालों में 1089 व 75 साल से अधिक की आयु वाले 576 बुजुर्गों की मौत हुई.

20 साल पुरानी मशीनों के सहारे सोलन अस्पताल, वो भी कई महीनों से पड़ी हैं खराब, लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details