हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहत! 24 घंटे में 1,365 नए मामले आए सामने 2192 संक्रमित हुए स्वस्थ, 44 लोगों की कोरोना से मौत - मंडी में कोरोना के मामले

बुधवार को हिमाचल में एक दिन में 44 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 1,365 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2,192 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले

By

Published : May 26, 2021, 9:20 PM IST

Updated : May 26, 2021, 10:21 PM IST

शिमला: कई दिनों के बाद मई महीने में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है.हिमाचल में बुधवारको एक दिन में 44लोगों की मौत हुई है. बुधवारको प्रदेश में कोरोना के 1,365नए मामले सामने आए हैं जबकि2,192कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 22,181है.

1,365नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,84,347लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,59,227लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

2,192 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,365नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 84 हजार 347 पर जा पहुंचा है. बुधवारको 2,192कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,917 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 59 हजार 227 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं,7मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,64,817 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल18,64,817 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,78,501 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1,969 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिला मामले स्वस्थ
बिलासपुर 71 145
चंबा 107 194
हमीरपुर 56 103
कांगड़ा 385 527
किन्नौर 07 18
कुल्लू 56 65
लाहौल और स्पीति 14 14
मंडी 144 296
शिमला 97 223
सिरमौर 79 283
सोलन 220 121
उना 129 203
कुल 1,365 2,192

बता दें कि बुधवारको कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 385नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम7मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 527लोग स्वस्थ हुए हैं.

सिरमौर जिले में कोरोना से 4 लोगों की मौत

सिरमौर जिला में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 4 ओर लोगों ने दम तोड़ दिया. हालांकि जिला में रिकवरी रेट के साथ-साथ पाॅजीटिविटी दर में थोड़ा सुधार हो रहा है, लेकिन संक्रमण से मौतें थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को हुई 4 मौतों के बाद जिला में संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 176 हो गया है. जबकि अकेले मई माह के 26 दिनों में ही 108 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं.

सीएमओ डॉ. केके पराशर ने की पुष्टि

रिपोर्ट के मुताबिक जिला में बुधवार को कुल 549 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 74 नए लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिले में धीरे-धीरे पाॅजिटिव मामलों में भी गिरावट आ रही है. वहीं, रिकवरी रेट में भी अब प्रतिदिन सुधार आ रहा है. राहत की बात यह रही है कि बुधवार को जिला में फिर से 133 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए है. जिला में एक्टिव केस की संख्या 1475 हो गई है. उधर सीएमओ डॉ. केके पराशर ने 4 मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि पाॅजिटिव मामलों में थोड़ी कमी आई है. रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है. लोग कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन करते रहें, ताकि संक्रमण की रोकथाम हो सके.

जुनेजा हॉस्पिटल से पांच कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर

सरकार की ओर से जिम्मेदारी मिलने के बाद से पांवटा साहिब के जुनेजा अस्पताल में कोरोनी संक्रमितों का उपचार जारी है. इस अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लिए 40 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड में मरीजों को इलाज के दौरान ऑक्सीजन, दवाइयां और खाना सब कुछ उपलब्ध करवाया जा रहा है. बुधवार को अस्पताल से 5 गंभीर रूप से पीड़ित कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौटे. घर लौट रहे सभी मरीजों ने बताया कि इलाज के दौरान मरीज डिप्रेशन का शिकार ना हों इसका भी खास ख्याल रखा जाता था.

ये भी पढ़ें:ब्लैक फंगस महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: डॉ. राजीव सैजल

Last Updated : May 26, 2021, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details