शिमला: आईजीएमसी (IGMC) में सोमवार से डॉक्टरों का समर वेकेशन (summer vacation) शुरू हो गया है. डॉक्टरों के छुट्टियों (holidays) पर जाने के कारण मरीजों की परेशानियां बढ़ गई हैं. अस्पताल में मौसम में बदलाव के कारण बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं.
बता दें कि सरकार के निर्देश के बाद सोमवार से दो चरणों में 136 डॉक्टर छुट्टियों पर चले गए. वेकेशन 7 दिनों का रहेगा. पहले चरण में जाने वाले डॉक्टर 26 जुलाई से 1 अगस्त तक, जबकि दूसरा चरण 3 अगस्त से 9 अगस्त तक छुट्टियों पर रहेगा. वहीं, 2 अगस्त को सभी डॉक्टरों को आम दिनों की भांति ही काम करना होगा. कोरोना के कारण डॉक्टरों की विंटर वेकेशन (winter vacation) रद्द की गई थी. कोविड काल (covid period) में डॉक्टर लगातार मरीजों की सेवा करने में जुटे रहे.