हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 1340 नए मामले आए सामने, 16 संक्रमितों की हुई मौत

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में 1340 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 16 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 10027 कोरोना एक्टिव केस है.

CORONA CASES REGISTERED IN HIMACHAL PRADESH
फोटो.

By

Published : Apr 20, 2021, 10:51 PM IST

शिमलाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में 1340 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 16 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 10027 कोरोना एक्टिव केस है.

फोटो.

1078 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 79 हजार 410 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 1078 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1206 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 68 हजार 150 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं.

कुल 14,01,986 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 14,01,986 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 13,18,687 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

चंबा में कुंभ से वापस लौटी एक महिला सहित 24 मामले

उधर कुंभ मेले से वापस लौटी एक महिला सहित जिला में कुल 24 मामले कोरोना संक्रमितों के आए है. मंगलवार देर शाम आई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य महकमा संक्रमित आए लोगों को होम आइसोलेट करने के कार्य मे जुट गया है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को भेजे गए 347 सैंपलों में से 330 सैंपल नेगेटिव, जबकि 17 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. आरटीपीसी लैब में 19 अप्रैल को भेजे गए 901 सैंपलों में से 532 सैंपल निगेटिव, 7 सैंपल पॉजिटिव, 353 अंडर प्रोसेस जबकि 9 सैंपल फेल हुए हैं.

सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया

सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि मंगलवार को 7 लोग स्वस्थ हुए है. जबकि, 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. बताया कि जिला में अब तक 3586 लोग कोरोना संक्रमित हुए है, जिसमें 264 उपचाराधीन है. साथ ही 3262 लोग स्वस्थ हुए है. जिला में अब तक 55 लोग कोरोना महामारी से अपनी जान गंवा चुके ह

ये भी पढ़ेंःऊना में MSP पर FCI कर रहा गेहूं की खरीद, किसानों को घर-द्वार पर मिल रही सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details