शिमला: कैबिनेट की बैठक के बाद आयोजित सिंगल विंडो की बैठक में नई और पुरानी करीब 13 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई. इनमें लगभग 1297.23 करोड़ रुपए का प्रस्तावित निवेश होगा और लगभग 1718 व्यक्तियों को रोजगार की क्षमता होगी. यह इस बात का प्रमाण है कि आर्थिक मंदी के बावजूद प्रदेश निवेश आकर्षित कर पाने में सफल हो रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 17वीं बैठक आयोजित की गई.
बैठक में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए प्राधिकरण ने जिन नए परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है, उनमें तरल एमप्यूल, तरल वायल, ड्राई इंजेक्शन, मरहम इत्यादि के उत्पादन के लिए मैसर्ज श्री राम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-प्प्प्, बुरानवाला, बद्दी जिला सोलन, एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल, पशु चारा, कार्बन डाइऑक्साइड, इथेनॉल, बियर के निर्माण के लिए मैसर्ज आरकेवी स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड, बीड, प्लासी, तहसील नालागढ़ जिला सोलन, एपीआईज/बल्क ड्रग्ज के निर्माण के लिए मैसर्ज किनवान प्राइवेट लिमिटेड पलसारा तहसील नालागढ़ जिला सोलन, इंजेक्शन के पानी, सम्मिश्रण के उत्पादन के लिए मैसर्ज आईवीपीइएक्स पेरेटंल प्राइवेट लिमिटेड मानकपुर तहसील नालागढ़, जिला सोलन सामिल हैं.
शिमला में सिंगल विंडो की बैठक, 13 परियोजनाओं में होगा इतना निवेश - Single window meeting in capital Shimla
राजधानी शिमला में सिंगल विंडो की बैठक में नई और पुरानी करीब 13 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई. इनमें लगभग 1297.23 करोड़ रुपए का प्रस्तावित निवेश किया जाएगा.
इसके अलावा सेब और सब्जियों के सीए भंडारण के लिए मैसर्ज शुभकर्म फ्रेश फूड कोल्ड चेन प्राइवेट लिमिटेड मोहाल गागरी, तहसील ठियोग, जिला शिमला, वायल्स, एम्प्यूल्स के निर्माण के लिए मैसर्ज राज फार्मा मानपुरा तहसील नालागढ़, जिला सोलन, फलों और सब्जियों के सीए भंडारण के लिए मैसर्ज इंद्रप्रस्थ आइस एंड कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड तहसील निरंमंड, जिला कुल्लू, फार्मास्यूटिकल, प्रसाधनों, आयुर्वेदिक प्रसाधनों, खाद्य एवं खाद्य अनुपूरकों आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज अभिषेक फाॅर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड, गांव किशनपुरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन शामिल हैं.
जिन वर्तमान इकाइयों को विस्तार देने को मंजूरी प्रदान की उनमें मैसर्ज महोदर बीवरेजीज ईपीआईपी फेज-1, झाड़माजरी, बद्दी, जिला सोलन को नेचुरल मिनरल वाटर, फ्रूट जूस, पैट प्रिफाॅर्मज/बाॅटल्ज, मैसर्ज एस.के. इंडस्ट्रीज यूनिट-2, सेक्टर-2 औद्योगिक क्षेत्र परवाणू, जिला सोलन को कैंडी/लाॅलीपाॅप, जैली, मिल्क-एन-नट, चाॅकलेट बार इत्यादि, मैसर्ज विक्टरी आयल ग्राम उद्योग एसोसिएशन यूनिट-2, गांव मोहटली, डमटाल, तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा को फिनाइल, टाॅयलट क्लीनर, नेफथेलीन की गोलियां, डिश वाॅश, स्क्रबर,हैंड सैनिटाइजर, हैंड वाॅश इत्यादि, मैसर्ज तिरुपति मेडिकेयर लिमिटेड पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को टेबलेट, कैप्सूल, लिक्विड, पाउडर, तेल, क्रीम, शैंपू के उत्पादन, मैसर्ज मोरपेन लेबोरेटरीज लिमिटेड गांव मल्कुमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन को बल्क ड्रग्स फॉर्मुलेशन, स्वास्थ्य उपकरण, प्लास्टिक मोल्डिंग आदि का अनुसंधान व विकास शामिल हैं.
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, प्रबन्ध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड आरके शर्मा, इंजीनियर-इन-चीफ जल शक्ति नवीन पुरी, सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपूर्व देवगन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:जयराम ठाकुर का पर्यटकों को संदेश, कहा- हिमाचल जरूर आएं पर कोरोना नियमों का करें पालन