शिमला: जिला में शनिवार को 13 और लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिनमें पहला मामला आईजीएमसी के ट्रामा वार्ड का है. यहां एक युवक दो दिन पहले छोटा शिमला में स्कूटी पर गिरने के बाद उपचाराधीन था, लेकिन दो दिन के बाद शनिवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिसके बाद अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में हड़कंप मच गया. युवक के साथ स्कूटी पर एक और व्यक्ति भी सवार था, जिसका इलाज अभी चल रहा है. प्रशासन ने युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने और उसके बाद सेनिटाइज करने तक वार्ड सील कर दिया था.
शिमला में दूसरा मामला मतियाना क्षेत्र का है, जहां पर एक सेब व्यापारी कोरोना पॉजिटिव आया है. संक्रमित व्यापारी को क्वारंटाइन किया गया था. तीसरा मामला रामपुर के खनेरी अस्पताल की ओपीडी का है, यह 35 साल का व्यक्ति हाल ही में परवाणू से लौटा था.
इसके अलावा चार मामले कुमारसैन के हैं, जिनमें तीन लोग किन्नौर से पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. जबकि चौथा व्यक्ति बैंगलोर से लौटा है और पॉजिटिव पाया गया है. यह चारों होम क्वारंटाइन में थे.