हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुत्ते ने एक दिन में 13 लोगों को काटा, आईजीएमसी में 7 व्यक्ति रेफर - शिमला में कुत्तों का खतरा

शिमला में गुरुवार देर शाम और शुक्रवार सुबह में एक कुत्ते ने बारी-बारी 13 लोगों को जख्मी कर दिया जिसमें अधिकत्तर महिलाएं व बच्चे शामिल हैं. इनमें से 7 गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है.

shimla dog bite case
shimla dog bite case

By

Published : Feb 28, 2020, 10:16 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में आवारा कुत्तो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. शिमला शहर के साथ अब दूर-दराज के इलाको में भी कुत्ते खतरनाक सबित हो रहे हैं. ऐसा ही मामला उपमंडल चौपाल के नेरवा में सामने आया है. जहां गुरुवार देर शाम एक कुत्ते ने बारी-बारी 13 लोगों को जख्मी कर दिया जिसमें अधिकत्तर महिलाएं व बच्चे शामिल हैं.

घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है. इनमें से 7 गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है. इनमें निम्मी देवी 68, राम प्यारी 45, बिमला देवी 68, कमला देवी 35, सरवन 25, दीपांशु, पूनम शामिल है जिनका आईजीएमसी में उपचार किया गया.

गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह तक एक के बाद एक कुत्ते के काटने के मामले आईजीएमसी के आपातकाल में पहुंचते रहे जिससे चिकित्सक भी हैरान रह गए. इन्हें कुत्ते ने हाथ और कुछ को पैर में बुरी तरह काटा है. आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा पर BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने साधी चुप्पी, प्रतिक्रिया देने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details