शिमला:हिमाचल में स्क्रब टाइफस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, स्क्रब टाइफस से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. मंगलवार को स्क्रब टाइफस से एक और मौत हुई है. सोलन के 50 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. जिसके बाद आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है, जबकि प्रदेश में 12 मौत स्क्रब टाइफस से हो चुकी हैं. इसके अलावा मंगलवार को स्क्रब टाइफस के 34 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आईजीएमसी में अब तक स्क्रब टाइफस के 1179 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. जिनमें 368 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इसके अलावा आईजीएमसी अस्पताल में मंगलवार को पीलिया के 4 सैंपल लिए गए, जिनमें 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, अब तक पीलिया के 265 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें 109 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्क्रब टाइफस से बचाव बेहद जरूरी है. लोग सफाई का विशेष ध्यान रखें. घर व आसपास के वातावरण को साफ रखें और कीटनाशक दवा का छिड़काव करें. मरीजों को डॉक्सीसाइक्लिन और एजिथ्रोमाइसिन दवा दी जाती है. स्क्रब टाइफस शुरुआत में आम बुखार की तरह होता है, लेकिन यह सीधे किडनी और लीवर पर अटैक करता है. यही कारण है कि मरीजों की मौत हो जाती है. स्क्रब टाइफस के लक्षण दिखने पर तुरन्त डॉक्टर से चेकअप करवाएं- डॉ. बलवीर वर्मा, IGMC में मेडिसिन विभाग के एचओडी