शिमला:हिमाचल प्रदेश में प्रदेश शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी हैं और उनके तबादले अन्य शिक्षण संस्थानों में कर दिए गए हैं. सरकार के इस फैसले और शिक्षा विभाग की जारी अधिसूचना के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.
शिक्षा विभाग में इनकी प्रतिनियुक्तियां हुई रद्द: प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 33 प्रवक्ताओं सहित 128 डीपीई, गैर शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां रद्द कर दी हैं. शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई है. लंबे समय से प्रतिनियुक्तियों पर सेवाएं दे रहे शिक्षकों और गैर शिक्षकों के तबादले हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा अन्य शिक्षण संस्थानों में कर दिए गए हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार 33 प्रवक्ता, 18 डीपीई, तीन हेडमास्टर, 30 चपरासी, 13 सहायक लाइब्रेरियन और 31 र्क्लकों और जेओए की प्रतिनियुक्तियां रद्द की हैं.