हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Deputation cancellation in Himachal: शिक्षा विभाग में 128 प्रतिनियुक्तियां रद्द, CM के निर्देशों पर अधिसूचना जारी - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेशों के बाद प्रदेश में 128 प्रतिनियुक्तियां रद्द कर दी गई हैं. प्रदेश में 33 प्रवक्ताओं, 18 डीपीई सहित 128 प्रतिनियुक्तियां उच्च शिक्षा विभाग द्वारा रद्द की गई हैं. (128 deputations cancelled in Himachal Higher Education Department)

deputations cancelled in Himachal Higher Education Department.
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में 128 प्रतिनियुक्तियां रद्द.

By

Published : Jun 25, 2023, 9:14 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में प्रदेश शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी हैं और उनके तबादले अन्य शिक्षण संस्थानों में कर दिए गए हैं. सरकार के इस फैसले और शिक्षा विभाग की जारी अधिसूचना के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.

शिक्षा विभाग में इनकी प्रतिनियुक्तियां हुई रद्द: प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 33 प्रवक्ताओं सहित 128 डीपीई, गैर शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां रद्द कर दी हैं. शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई है. लंबे समय से प्रतिनियुक्तियों पर सेवाएं दे रहे शिक्षकों और गैर शिक्षकों के तबादले हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा अन्य शिक्षण संस्थानों में कर दिए गए हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार 33 प्रवक्ता, 18 डीपीई, तीन हेडमास्टर, 30 चपरासी, 13 सहायक लाइब्रेरियन और 31 र्क्लकों और जेओए की प्रतिनियुक्तियां रद्द की हैं.

सीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों पर शिक्षा विभाग में यह कार्रवाई अमल में लाई गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में सत्ता संभालते ही शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्तियां रद्द करने की घोषणा की थी. वहीं, उच्च शिक्षा विभाग ने 23 ग्रेड-2 सुपरिटेंडेंट को पदोन्नत कर ग्रेड-1 सुपरिटेंडेंट बना दिया है. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में बहुत से कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर थे. जिससे स्कूलों में बच्चों की शिक्षा काफी प्रभावित हो रही थी. इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने निर्देश दिए थे कि शिक्षा विभाग में सभी प्रतिनियुक्तियों को रद्द किया जाए और उन सभी का अन्य शिक्षण संस्थानों में तबादला कर शिक्षा विभागों में तैनात किया जाए.

ये भी पढे़ं:अब साल में एक ही बार परीक्षा देंगे मैट्रिक व प्लस टू के छात्र, सुखविंदर सरकार का बड़ा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details